कोरोना की बीमारी से मृत शासकीय शासकीय सेवकों के परिजनों को प्राथमिकता पर सभी लाभ दें

कोरोना की बीमारी से मृत शासकीय शासकीय सेवकों के परिजनों को प्राथमिकता पर सभी लाभ दें - संभागायुक्त श्री कियावत


ऐसे सभी शासकीय सेवक जिनकी 1 मार्च से 30 जून 2021 के बीच कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई हो, उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर सभी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने सभी विभागों के संभाग प्रमुखों को दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्रकरणों में लंबित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करें। हाल ही में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जारी सर्कुलर के अनुसार त्वरित कार्यवाही की जाए।

संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने पूरे स्टाफ की सेवा पुस्तिका को अद्यतन करांए ताकि उसकी सेवानिवृत्ति के समय पेंशन या स्वत्वों के भुगतान करने में देरी के कारण परेशानी न हो।

बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी सहित सभी विभागों के संभागीय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments