आईसीयू में हैं दिलीप कुमार
अस्पताल से जुड़े सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण कल दिन में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने को देखते हुए परिवार ने उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकते हैं।'
प्रारंभिक इलाज के बाद ठीक हैं दिलीप कुमार
रिपोर्ट की मानें तो सांस से संबंधित शिकायत आने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनके फेफड़ों की जांच की। जिसमें प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला। इसके चलते उनके फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिस वजह से वो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे। डॉक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।गौरतलब है कि इसी महीने 6 जून को भी दिलीक कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब खबरें थी कि वह बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाए गए थे। कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला लेकिन रिकवरी के बाद उन्हें 11 जून को वो डिस्चार्ज कर दिया गया था।
0 Comments