भोपाल। इंसान की जिंदगी में सबसे अहम किरदार निभाने वाले पौधों से दूरी बनाने के नतीजे हमने देखे हैं। तेजी से बदल रहे हालात ने इनकी जरूरत को और गहरा कर दिया है। विश्व पर्यावरण दिवस महज एक बहाना है, इस दिन किए गए कर्म को हम जीवन में आत्मसात करें और पोधरोपण और उसके संरक्षण के लिए सदा सजग रहें, ये संकल्प हमें लेना चाहिए।
सामाजिक संस्था BSH ग्रुप के सैयद फैज अली ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। संस्था सदस्यों ने सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देने वाले नीम, पीपल, अशोका, जामुन आदि के पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर जरघाम हुसैन, पूजा प्रजापति, अदनान खान, सानिया हसन, रिंकी सिंह, राजेश बोथम समेत कई लोग मौजूद थे।
हर व्यक्ति रोपे 5 पौधे : पाण्डेय
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि देश में जिस तरह से अंधाधुंध पेड़ काटे जा रहे हैं, उससे आने वाला समय पर्यावरणीय असंतुलन पैदा होने वाला है। इन हालातों को सुधारने का एक ही रास्ता है लगातार पौधारोपण। उन्होंने कहा कि मजदूर संघ की मंडल इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल, नीम, अशोक, अमरूद, आम के पौधे लगाए। इस अवसर पर अमित गुप्ता, उदय, विशाल आदि कर्मचारी मौजूद थे।
अनुनय ने भी रोपे पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने सनखेड़ी में 50 पौधों का रोपण किया । सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि सनखेड़ी स्थित मुकुंद फार्म्स पर औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान आंवला, नीम समेत अन्य पौधे लगाए गए। इस दौरान संस्था के सहसचिव अनुराग द्विवेदी, सदस्य सोमा राजे, कुलदीप पारख के साथ-साथ मुकुंद फार्म्स के देवाशीष पाटीदार और रितु पाटीदार भी मौजूद थे।
0 Comments