अमरनाथ गुफा के पवित्र जल से निर्मित हिम शिवलिंग का अभिषेक किया गया ।
ॐ शिव शक्ति सेवा मण्डल रजि भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से श्राइन बोर्ड द्वारा अमरनाथ यात्रा को निरस्त किया गया है , आज मंडल द्वारा दो वर्ष पूर्व लाये गए अमरनाथ गुफा के पवित्र जल से हिम शिव लिंग का निर्माण कर जलाभिषेक एवम विधिविधान एवम मंत्रोचारण द्वारा पूजन तुरत महादेव मंदिर इंद्र पूरी में किया गया ।
ज्ञात हो कि आज दिनाँक 28 जून पवित्र अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने थी ।
पूजन में रिंकू भटेजा ,राजकुमार शर्मा ,शिशिर माहेश्वरी ,अमरीश पटेल ,योगेश श्रीवास्तव ,प्रदीप सोनी,वृजेश पाठक ,कैलाश सोनी ,गुड्डू अग्रवाल,गजेंद्र ठाकुर आदि अनेकों मण्डल सदस्य उपस्थित हुए ।
0 Comments