दोस्त ने भी महसूस किया
अलाया ने कहा उन्होंने अपने अपार्टमेंट में कई 'क्रीपी चीजों' का सामना किया है। ट्वीक इंडिया से बात करते हुए अलाया ने बताया उन्हें देर रात किसी के चलने की तेज आवाजें आती थीं। सिर्फ यही नहीं अचानक शावर अपने आप ही ऑन हो जाता था। एक बार तो उन्होंने वाकई भूत देख भी लिया। अलाया कहती हैं कि उनके एक दोस्त ने भी ऐसा महसूस किया।
आधी रात को...
अलाया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि- 'जब मैं न्यूयॉर्क में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी तो मेरे अपार्टमेंट में एक भूत था। मुझे आधी रात में किसी के चलने की तेज आवाजें आती थीं। कभी-कभी शावर भी अचानक ही चल जाता था। इसके साथ ही कई और भी डरा देने वाली चीजें हुई थीं'।
दिखा अजीब सा फ्लैश
अलाया कहती हैं कि 'एक दिन कुछ हुआ था जब मैंने आंखों के किनारे से एक तेज फ्लैश निकलते हुए देखा था। मैंने अपनी दोस्त से पूछा क्या तुमने ये देखा? उसने कहा मुझे तो कुछ नहीं दिखा लेकिन मुझे ऐसा लगा कि किसी चीज ने मुझे हिट किया है, जैसे कि वो मेरे अंदर से दौड़ कर निकल गई हो। उस वक्त मुझे लगा कि यहां तो कुछ और ही हो रहा है और मैं बहुत बुरी तरह डर गई थी। मैं घर नहीं जाना चाहती थी'।
0 Comments