अशोकनगर में भोजनालय एवं चाय-नाश्ते की खुलेंगी दुकानें

 राज्य मंत्री की अध्यक्षता में क्राइसिस कमेटी ने लिया निर्णय


कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए वैक्सीन को संजीवनी मानकर जरूर लगवायें। यह संदेश अशोकनगर जिले के हर नागरिक तक पहुँचाना है। जिले के नागरिकों के सहयोग से ही आज 774 कोविड टेस्ट में पॉजिटिव संख्या शून्य रही है। राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के अशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की वर्चुअल बैठक में यह बातें कहीं। बैठक में चाय-नाश्ते की दुकानें प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा भोजनालय रात्रि 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया।

राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिले के सभी नागरिक मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिये सावधानी बरती जाना चाहिये। श्री यादव ने कहा कि सभी स्तर की आपदा प्रबंधन कमेटी पूरी तरह सजग रहकर आम नागरिकों को कोरोना गाइड-लाइन के पालन के लिये प्रेरित करते रहें।

बैठक में विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्जी, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, जन-प्रतिनिधि तथा प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments