बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, कार ओवरटेक करने के बाद मारी गोली


बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी पटना में उन्होंने कार सवार एक युवक को गोलियों से भून दिया है। यह घटना फतुहा फोरलेन पर भिखुआ गांव के पास घटित हुई। बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक करने के बाद युवक और कार चालक को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक कार सवार एक अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी बिहारशरीफ निवासी शैलेंद्र कुमार थे।  गोली से घायल चालक का पीएमसीएच में इलाज हो रहा है। मृतक कार द्वारा बिहार शरीफ से पटना आ रहा था। चालक के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक शैलेंद्र कुमार नालंदा बिहार शरीफ का रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। आज वह सुबह बिहारशरीफ से पटना भगवतनगर जा रहे थे। 

फतुहा के भिखुआ मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर चालक और पीछे बैठे बैंककर्मी शैलेंद्र कुमार को गोली मार दी जिससे बैंक कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जांच में पहुंचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधी पीछा कर रहे रहे थे, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments