सुपर बाजार,बड़े स्टोर्स, और विक्रेता के लिए गाइड लाइन जारी

सुपर बाजार,बड़े स्टोर्स, और विक्रेता के लिए गाइड लाइन जारी

50 प्रतिशत स्टाफ वैक्सीनेशन के साथ तैनात रहने की बाध्यता


भोपाल शहर में प्रतिबंध के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई है। सुपर बाजार, बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स में लोगो की भीड़ को नियत्रित करने और कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कलेक्टर द्वारा नई गाइड लाइन जारी की गई है।

भोपाल जिले में समय समय पर जनता कर्फ्यू के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट दी गई है। वर्तमान समय में आवश्यक वस्तुओं की दुकानो जैसे किराना, फल, सब्जियो इत्यादि के लिये अनुमति दी गई है। विभिन्न सुपर मार्ट जैसे डी मार्ट, ब्राउन बास्केड, वन स्टाप, काबुल, वी मार्ट, बेस्ट प्राईज, विशाल मेगामार्ट, रिलायंस रिटेल, आनडोर, आपूर्ती बाजार, इत्यादि द्वारा भी दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री का विकय किया जाता है। सामान्य दुकानों में ग्राहक को दुकानदार द्वारा ही सामान प्रदान किया जाता है।

परन्तु सुपर मार्ट में प्रतिष्ठान या परिसर में अन्दर ही ग्राहक द्वारा वाक - इन कर सामग्री चयन करते समान की खरीदी की जाती है जिससे संकमण फैलने की संभावना अधिक होती है। इन सुपर मार्केट को खोलते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोविड संकमण के फैलने से रोकने हेतु इन सुपर मार्ट में सावधानियां बरती जाना आवश्यक होंगी। सुपर मार्ट होम डिलीवरी और पार्सल के माध्यम से ही ग्राहक को आवश्यक सामग्री का विकय करने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करेंगे। सुपर मार्ट प्रबंधन यह प्रयास करे कि अगर ग्राहक उनके पास आता है तो उनसे सामग्री की सूची प्राप्त कर स्टाफ द्वारा सूची अनुसार सामग्री निकालकर ग्राहक को विकय की जाये। 

कोविड -19 संकमण को रोकने हेतु एस ओ पी का पूर्णतः पालन किया जाये। सुपर मार्ट में सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु गोले / रस्सी लगाई जाए तथा प्रतिष्ठान में आने एवं जाने की अलग - अलग सुविधा रखी जाये। प्रतिष्ठान पर कुल नियुक्त स्टाफ में से एक बार में 50 प्रतिशत स्टाफ ही उपस्थित रह सकेगा।. सुपर मार्ट प्रबंधन यह सुनिश्चत करेंगे कि उपस्थित स्टाफ का कोविड - संकमण से बचाव हेतु वेक्सीनेशन हो चुका हो प्रतिष्ठान पर नियुक्त समस्त स्टाफ फेस मास्क आवश्यक रूप से पहनेगे एवं समय समय पर हाथों को सेनेटराईज / साबुन से धोते रहेंगे।

वाक - इन ग्राहक को निर्धारित संख्या में टोकन प्रदान करेंगे तथा टोकन अनुसार ही प्रतिष्ठान में प्रवेश करेंगे। वाक - इन ग्राहक को फेस मास्क आवश्यक रूप से पहना होना चाहिये, मास्क न होने पर स्थल पर मास्क उपलब्ध कराया जाये, ग्राहक के हाथों को भी सेनेट्राईज कराया जाये तथा ग्राहक के सुपर मार्ट में प्रवेश करते समय वाक - इन ग्राहक का थर्मल स्कीनिंग किया जाए। किन्हीं भी दो व्यक्तियों ग्राहक और स्टाफ के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी अवश्यक होना चाहिये। सम्भवतः यह प्रयास किया जाये कि वाक - इन ग्राहक किसी सामग्री को हाथ न लगाये उनके द्वारा सामग्री का इशारा करने पर स्टाफ द्वारा ही सामग्री रैक्स इत्यादि से निकाली जाये। सम्भवतः वाक - इन ग्राहक से नकद राशि न लिया जाये और आनलाईन अथवा यूपीआई के माध्यम से पेमेंट लेने का अधिकतम प्रयास किया जाये।

डी मार्ट होशंगाबाद रोड, डी मार्ट जहांगीराबाद लिली ट्रेड, डी मार्ट कोलार, डी मार्ट अयोध्या बायपास, बेस्ट प्राईस वाल मार्ट होशंगाबाद रोड, बेस्ट प्राईस वाल मार्ट करोंद में 20-20 व्यक्ति

प्रियदर्शनी सुपर बाजार टी टी नगर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड अयोध्या बायपास, रिलायंस रिटेल लिमिटेड विरशा हाईटस, रिलायंस रिटेल लिमिटेड अवधपुरी में 10-10 ग्राहक

रिलायंस रिटेल लिमिटेड चूना भट्टी,, रिलायंस रिटेल लिमिटेड कोलार, रिलायंस रिटेल लिमिटेड कोहेफिजा, रिलायंस रिटेल लिमिटेड करतार टावर हबीबगंज, रिलायंस रिटेल लिमिटेड गेहूंखेड़ा, विशाल मेगा मार्ट कोलार रोड, विशाल मेगा मार्ट एम ० पी ० नगर में 06 -06ग्राहक ब्राउन बास्केड जोन -1 एम ० पी ० नगर, वन स्टाप गुलमोहर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड रिशी बिसनिस पार्क कोरल वुड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड सिटी वाक लालघाटी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड सिगनेचर सिटी कटारा हिल्स, आनडोर स्टोर 11 नम्बर स्टाप, आनडोर स्टोर ऐयर पोर्ट रोड, आनडोर स्टोर अरेरा कालोनी, आनडोर स्टोर औरा माल के पास, आनडोर स्टोर अवधपरी, आनडोर स्टोर अयोध्या बायपास रोड, आनडोर स्टोर संत हिरदाराम नगर, आनडोर स्टोर बसन्त कुंज, आनडोर स्टोर भेल संगम चौराहा, आनडोर स्टोर चूनाभट्टी भोपाल, आनडोर स्टोर गौतम नगर, आनडोर स्टोर गुफा मंदिर रोड, आनडोर स्टोर होशंगाबाद रोड, आनडोर स्टोर ईदगाह हिल्स, आनडोर स्टोर इन्द्रपुरी ओल्ड, आनडोर स्टोर इन्द्रपुरी न्यू, आनडोर स्टोर कटारा हिल्स, आनडोर स्टोर कोहेफिजा, आनडोर स्टोर महाबली नगर, आनडोर स्टोर नेहरू नगर, आनडोर स्टोर प्रभात चौराहा, आनडोर स्टोर पंजाबी बाग, आनडोर स्टोर रोहित नगर, आनडोर स्टोर साकेत नगर, आनडोर स्टोर शक्ति नगर, आनडोर स्टोर सोनागिरी, आनडोर स्टोर वैशाली नगर, आपूर्ती बाजार न्यू मार्केट,वी मार्ट चूना भट्टी,, वी मार्ट बैरसिया रोड, वी मार्ट संत हिरदाराम नगर, वी मार्ट जहांगीराबाद, वी मार्ट पिपलानी भेल, आपूर्ती बाजार कोलार, आपूर्ती बाजार इन्दरपुरी में 5-5 व्यक्ति, काबुल कन्फेन्शरी चूनाभट्टी, आपूर्ती बाजार अवधपुरी, आपूर्ती बाजार अरेरा कालोनी, आपूर्ती बाजार कोहेफिजा में 03-03, वाक - इन ग्राहक एक बार में रह सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments