गुरुग्राम: पहले भाभी को पीटा, पुलिस पहुंची तो उनके साथ भी की हाथापाई, सब इंस्पेक्टर को लगी चोट


रेवाड़ी जिले के गांव सीहा में एक युवक द्वारा अपनी भाभी के साथ मारपीट करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एक सब इंस्पेक्टर व हेडकांस्टेबल के साथ युवक ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए हाथापाई की तथा पथराव कर दिया। गिरने के कारण सब इंस्पेक्टर को चोट भी लग गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने अनुसार डहीना चौकी में महिला हेल्पलाइन से सूचना मिली कि गांव सीहा निवासी पूनम के साथ उसका देवर सोनू मारपीट कर रहा है। जिसके बाद एसआई सुभाष, हेडकांस्टेबल सतबीर, चालक एएसआई रामकिशन व होमगार्ड हेमंत मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता महिला के मकान के सामने युवक सोनू खड़ा था। 

पुलिस को देखते ही उसने हेडकांस्टेबल सतबीर को जातिसूचक शब्द बोलने शुरू कर दिए। एसआई सुभाष ने उसे रोका तो उसने उसका हाथ मोड़ दिया तथा धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिस कारण उनके पैर में चोट लग गई। युवक ने ईंटें उठा कर पुलिसकर्मियों पर फेंकनी शुरू कर दी, जिससे वह बाल-बाल बचे। 

पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पथराव करते हुए अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया। डहीना चौकी पुलिस ने एसआई सुभाष की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाड़ी में नुकसान पहुंचाने तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments