मध्यप्रदेश : बाइक सवार युवक ने महू-मंडलेश्वर मार्ग पर खाई में कूदकर की आत्महत्या


जिले के महू-मंडलेश्वर मार्ग पर अहिल्या गेट के निकट 22 वर्षीय एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर करीब 1,000 फुट गहरी खाई में कथित रूप से कूदकर बुधवार को आत्महत्या कर ली।

बडगोन्दा थाना प्रभारी अजीत सिंह बैस ने मीडिया को बताया कि युवक की पहचान सुरेश जैन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक बाइक पर सवार हुआ और गन्ना जूस बेचने वालों के सामने बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेजी से दुपहिया चलाते हुए वाहन सहित गहरी खाई में कूद गया।

बैस ने बताया कि गन्ना जूस बेचने वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम गांव वालों की मदद से उसके शव को खाई से ऊपर लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि, अब तक पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया। बैस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments