मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर में शनिवार रात पुलिस हिरासत से फरार हुए 20 वर्षीय एक आरोपी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। युवक पर 17 वर्षीय लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का आरोप था। मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
भांडेर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय लोधी ने सोमवार को बताया कि आरोपी का शव सोमवार सुबह तिगरा-केओलारी मार्ग पर एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि आरोपी राघवेंद्र वंशकार को शुक्रवार को पंडोखर से 15 जून की रात लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार रात को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय युवक पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने फरार होने के बाद गांव क्योलारी में अपने खेत पर फांसी लगा ली। आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। आसपास के निवासियों से भी इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।
मामले में दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता प्रदर्शित करने के आरोप में आरक्षक मुकेश दोहरे और आरक्षक मनीष दुबे थाना भांडेर को रविवार को ही निलंबित कर दिया था।
0 Comments