थाना कोतवाली
ऑटो चालक उमर खान पीर गेट क्षेत्र में ऑटो का संचालन करते हैं। आज दिनांक 26 जून 2021 को चौक बाजार क्षेत्र में 2 महिलाओं को लेकर बाजार आए थे, जिनका पर्स ऑटो में छूट गया था। उक्त ऑटो चालक उमर खान द्वारा पर्स को पुलिस सहायता केंद्र पीर गेट पर पुलिस को सुपुर्द किया गया ।
कोतवाली पुलिस द्वारा पर्स की को ढूंढ कर उनसे संपर्क करके उक्त पर्स जिसमें करीब ₹1,50,000/-के आभूषण एवं ₹4000 नगदी थे महिलाओं को सुपुर्द किए गए । उक्त महिलाओं द्वारा ऑटो चालक की इमानदारी से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया गया । ऑटो चालक की इमानदारी की सभी प्रशंसा कर रहे हैं ।
0 Comments