मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, वायरस से चल रहे 'वॉर' में बांद्रा की गलियों में 'मलंग' होना दो ऐक्टर्स को भारी पड़ गया, जिन पर सेक्शन 188, 34 IPC के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। हम मुंबई के लोगों से दरख्वास्त करते हैं कि वे बिना मतलब 'हीरोपंती' ना करें जिससे कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा में चूक हो सकती है।
नहीं बता पाए घर से निकलने की वजह
पुलिस के मुताबिक, दिशा- टाइगर बैंडस्टैंड के पास घूमते मिले और दोपहर 2 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की सॉलिड वजह नहीं बता पाए। एक दिन पहले टाइगर और दिशा कार से घूम रहे थे तो उनको पुलिस ने रोका था। रिपोर्ट्स थीं कि मंगलवार को जिम से लौटने के बाद वे घर जा रहे थे।
बांद्रा पुलिस ने बताया था कि उनकी कार ऐसी सड़क पर थी जो काम चलने की वजह से बंद थी। पुलिस ने उनके आधारकार्ड वगैहर चेक करके उन्हें दूसरे रूट से जाने के लिए कह दिया था।
0 Comments