पटना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बिहार की एनडीए सरकार दो से तीन महीने में गिरने वाली है। तेजस्वी के इस बयान पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार अगले पांच साल तक चलेगी। यही नहीं उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के ही कई विधायक उनके संपर्क में हैं।
उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर पलटवार
कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने एनडीए को और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मैंडेट दिया है। अगले पांच साल तक एनडीए सरकार को कोई ताकत नहीं गिरा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने किसी भी खुलासा से इनकार करते हुए कहा कि समय आने पर सभी लोग देखेंगे।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को लेकर क्या कहा जिस पर गरमाई सियासत
ध्यान रहे की कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) का कुछ ही महीने पहले नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करने गए थे। वहां के लोगों की शिकायतों और नाराजगी को सुनकर, तेजस्वी ने समझाने वाले अंदाज में कहा कि घबराओ मत, बिहार की सरकार दो से तीन महीने के भीतर गिरने वाली है। उनके इस बयान के बाद सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है।
बीजेपी बोली- तेजस्वी सपना देख रहे हैं, उन्हें केवल कुर्सी चाहिए
बीजेपी के नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी लंबे समय से ‘गायब’ रहे और जब आए तो फिर से सपना देखने लगे। कोरोना संक्रमण काल में उन्हें अपने विधानसभा की जनता से कोई मतलब नहीं रहा। क्षेत्र की जनता ने इसके लिए उनके लापता होने तक के पोस्टर भी लगाए गए थे, अब आए तो उनकी समस्या के समाधान करने के बजाय सरकार गिराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं, उन्हें केवल कुर्सी चाहिए।
तेजस्वी पर बोले जेडीयू नेता निखिल मंडल- सपने देखने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पिछले साल जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से आरजेडी के नेता ऐसी बातें कर रहे हैं। जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया है लेकिन सत्ता का विलाप करते घूम रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को ‘प्रवासी नेता प्रतिपक्ष’ बताते हुए कहा कि वे लंबे समय के बाद बिहार की धरती पर आते हैं। जेडीयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बनने के सपने आ रहे हैं, सपने देखने से मुख्यमंत्री कोई नहीं बनता है, उसके लिए बहुमत चाहिए।
0 Comments