कोरोना की दूसरी लहर के चलते राज्यों में लागू पाबंदियों में 1 जून से ढील देने की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। बैंक ने अपने काम करने के घंटों को बढ़ा दिया है। बैंक में पहले सिर्फ 4 घंटेकामकाज हो रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 6 घंटे करने का ऐलान किया है।
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। एक ग्राहक ने बैंक से ब्रांच का टाइम पूछा तो बैंक ने कहा कि ग्राहक सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अपने बैंक से जुड़े काम करवा सकेंगे। बैंक ने ट्वीट में लिखा, 1 जून 2021 से हमारी सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।
बता दें 1 जून से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में अब फिर से सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक कामकाज होगा। अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं तो बैंकिंग काम के लिए 4 बजे तक ब्रांच जा सकते हैं। देश में अब कोरोना की स्थिति में सुधार आ रहा है, जिसके चलते बैंक ने काम करने के घंटों को बढ़ाने का फैसला लिया है।
0 Comments