टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली से जब इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'बेहतर टेस्ट क्रिकेट खेलो। बस यही सब कुछ है। हालात हमारे और न्यूजीलैंड दोनों के लिए समान होंगे।' उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के हालात ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल होने चाहिए थे (लेकिन भारत जीता)। यह इस पर निर्भर करता है कि आप स्थिति को कैसे देखते हो। अगर आप चाहते हैं कि हम यहां से फ्लाइट में बैठें और महसूस करें कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी होगा तो फिर वहां जाने को कोई मतलब नहीं है।'
विराट ने कहा, 'हम यह जानते हुए फ्लाइट में बैठेंगे कि हमारे पास बराबरी का मौका है और जो भी टीम सेशन दर सेशन, घंटा दर घंटा अच्छा प्रदर्शन करेगी वह चैंपियनशिप जीतेगी।' भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। विराट ने कहा, 'देखिए बीते समय में भी हम पूरा शेड्यूल तैयार होने के बावजूद सिर्फ तीन दिन पहले मेजबान देश में पहुंचे हैं और इसके बावजूद शानदार सीरीज हुई और हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की, इसलिए ये सब चीजें दिमाग में होती हैं।'
0 Comments