MPBSE MP Board 12th Result 2021: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है। हालांकि एमपी बोर्ड की ओर से अभी इंटर के छात्रों का परिणाम जारी करने को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। उम्मीद है कि इस सप्ताह एमपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित होने की तिथि का ऐलान कर देगा। एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र लाइवहिन्दुस्तान पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
14 जुलाई को एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन से घोषित किए जा चुके हैं जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है।
एमपीबीएसई के नोटिस के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकंडरी/हायर सेकंडरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन/ शारीरिक परीक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होनी थीं। लेकिन ये परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई थीं।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था।
पिछली बार से कोरोना के कारण एमपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के परिणाम अलग-जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले हमेशा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होते रहे हैं।
0 Comments