12वीं की बोर्ड परीक्षा में मुस्लिम लड़की को मिले हैं सबसे ज्यादा नंबर... बंगाल में टॉपर स्टूडेंट का नाम की जगह धर्म का ऐलान करने पर विवाद हो गया है। राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) की प्रमुख महुआ दास को हटाने की मांग की है।
एक बयान में बंगाल इमाम असोसिएशन ने कहा, ''यह बहुत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। स्टूडेंट का नाम बताने की जगह उन्होंने उसका धर्म बताया।'' सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता तापस रॉय ने कहा कि इससे बचा जा सकता था। उन्हें लड़की को एक कैंडिडेट या स्टूडेंट कहना चाहिए था। कांग्रेस के भी स्टूडेंट विंग ने कहा है कि या तो दास को माफी मांगनी चाहिए या उन्हें हटा दिया जाए।
0 Comments