भोपाल। नए शहर में स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र की फ ीस भरने के नाम पर जालसाज ने स्कूल कर्मचारी के खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी का पता चलते ही फ रियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की, जिसके बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच थाने के उप निरीक्षक विवेक आर्य के अनुसार 25 वर्षीय पूजा गौर हर्षवर्धन नगर में रहती हैं और नए शहर में स्थित एक निजी विद्यालय में कैशियर हैं। चार फरवरी को विद्यालय के लैंडलाइन पर एक व्यक्ति ने फ ोन किया और बताया कि वे मरचेंट नेवी में नौकरी करते हैं, उनका बेटा आपके स्कूल में पढ़ता है। जालसाज ने एक छात्र का नाम बताया कि यह उसका बेटा है, संयोग से उस नाम का बच्चा उक्त विद्यालय में पढ़ता है, जिससे कैशियर ने छात्र से परिजन के संबंध में जानकारी नहीं ली। जालसाज ने कहा कि मैं मरचेंट नेवी में होने की वजह से स्कूल के सीधे अपने खाते से पैसे नहीं भेज पा रहा हूं। फरियादी ने यह बात स्कूल की प्राचार्य को बताई। जालसाज ने यूपीआई नंबर का कोई एकाउंट मांगा था। स्कूल प्राचार्य ने फ रियादी ने कहा कि तुम यूपीआई नंबर वाला ऑनलाइन पेमेंट का कार्य करती है, अपने खाते ही मंगा लो। फ रियादी ने अपना नंबर दिया तो उसने लिंक भेज दी। लिंक पर डिटेल देने के बाद महिला के खाते से 10 हजार रुपए कट गए। स्कूल कर्मचारी ने आरोपी को फ ोन लगाकर कहा कि मेरे खाते से कट गए, तो उसने कहा कि उल्टा हो गया। मैं दोबारा लिंक भेज रहा हूं, इस बार कोड स्कैन कीजिए, फ ीस के साथ आपके 10 हजार एक साथ ही भेज देता हूं। फरियादी ने दोबारा लिंक खोली तो उसके खाते से पांच हजार रुपए और कट गए। इसके बाद आरोपी का फ ोन बंद हो गया। फरियादी ने इसकी शिकायत फ रवरी में ही साइबर सेल में कर दी थी, जांच के बाद अब क्राइम ब्रांच थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
0 Comments