टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, हार्दिक पांड्या ने शुरू की गेंदबाजी


भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका में नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। वो आगामी वनडे और टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि इसका फैसला उनके और टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे भारत 13 जुलाई को खेलेगी। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को बताया कि वो गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। 27 साल के हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से 60 वनडे और 48 टी20 मेच खेले हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'वह(पांड्या) नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इंट्रा स्क्वायड मैच में भी सोमवार को गेंदबाजी की। लेकिन यह उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वह उन्हें किस तरह खिलाना चाहते हैं। लेकिन हां, वह गेंदबाजी कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा संकेत है।' उन्होंने आगे कहा कि पाडंया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि यह टीम मैनेजमेंट और हार्दिक का फैसला था।

हार्दिक पांड्या ने इस साल मार्च में  इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 17 ओवर फेंके और तीन विकेट लिए। पांड्या का इकॉनामी रेट 6.94 का रहा जो इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरा सबसे अच्छा था। पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी गेंदबाजी की थी और नौ ओवर फेंके थे। पांड्या ने पिछले महीने टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्सकास्ट पर बोलते हुए कहा था कि मेरा फोकस टी20 वर्ल्ड कप पर है। मैं टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहता हूं।

Post a Comment

0 Comments