मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई फर्जी प्रोफाइल, युवती से ठगे 20 हजार


भोपाल
। मेट्रोमोनियल साइट्स पर एक जालसाज ने फ र्जी प्रोफ ाइल बनाकर एक युवती को शादी का प्रस्ताव दिया। युवती भी बात करने के बाद शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। दोनों में मोबाइल पर बात होने लगी, इसी बीच आरोपी ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवती से 20 हजार रुपए ठग लिए। युवती ने पैसे मांगने शुरू किए तो आरोपी ने पीडि़ता का नंबर ही ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद फरियादिया ने भोपाल सायबर क्राइम में मामले की शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार रात एफआईआर दर्ज कर ली।

क्राइम ब्रांच थाने के एसआई अंकित नायक ने बताया कि 26 वर्षीय युवती मूलत: बाहर की रहने वाली है। वह टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित हर्षवर्धन नगर में किराये से रहती है। कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद वर्तमान में कहीं प्राइवेट नौकरी करती है। कुछ माह पहले शादी के लिए वह प्रोफ ाइल चेक कर रही थी तो एक युवक की प्रोफ ाइल उसे पसंद आई। बात करने पर जालसाज युवक ने खुद को विदेश में प्राइवेट नौकरी करना बताया और परिवार मध्यप्रदेश में ही रहना बताया था। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। मार्च 2021 में जालसाज ने युवती को फ ोन किया कि उसे अभी वेतन नहीं मिला है। उसकी मां मप्र में बीमार है, उसका इलाज कराना है। कुछ पैसों का इंतजाम कर सकती हो क्या। युवती पैसे देने को तैयार हो गई। इसके बाद जालसाज ने 20 हजार रुपए वॉलेट के जरिए युवती से ले लिए। इसके बाद फि र से रुपए की मांग करने लगा। युवती ने पैसे देने से मना कर दिया। कुछ दिनों बाद युवती को कुछ शक हुआ तो वह अपने पैसे वापस मांगने लगी। लेकिन युवक पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद युवती को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है तो उसने दबाव बनाकर युवक से पैसे मांगने लगी तो आरोपी ने मोबाइल नंबर बदल लिया और युवती से संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद युवती ने क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की थी। जांच में युवक ने अपना नाम, पता व सरनेम जो बताया था, वह सब फ र्जी निकला। आरोपी कहां का रहने वाला है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इतना ही नहीं आरोपी जिस मोबाइल नंबर से युवती से बात करता था, वह सिम भी फ र्जी दस्तावेज के आधार पर खरीदी गई थी। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments