300 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरण कर रोजगार का अवसर दिया विधायक आरिफ मसूद ने
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद ने आज मेरी मध्य विधानसभा क्षेत्र की 300 महिलाओं को स्वयं के खर्चे से सिलाई मशीनें वितरण की जिसमंे 100 सिलाई मशीनें जे.जे. शाॅदी हाॅल जहाॅगीराबद, 100 सिलाई मशीनें अंकुर खेल मैदान के सामने 6 नं. स्टाॅप कार्यालय एवं 100 सिलाई मशीनें गोल्डन शादी हाॅल मछली मार्किट इतवारा पर महिलाओं को वितरण की।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कईं लोग बेरोज़गार हो गए हैं जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है वहीं महंगाई आसमान छू रही है ऐसे समय में लोगों का जीवन यापन करना दूभर हो गया है ग़रीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं के रोज़गार को दृष्टिगत रखते हुए मैने आज स्वयं के खर्चे से सिलाई मशीनें वितरण की हैं। मेरी मध्य विधानसभा क्षेत्र में आने वाली महिलाएं जो सिलाई का कार्य जानती हैं ऐसी महिलाओें को सिलाई मशीन भेंट की ताकि वह सिलाई करके अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। मेरी प्राथमिकता मध्य विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें के साथ-साथ रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने की है उसी कड़ी में आज महिलाआंे के लिए सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
0 Comments