जानकार के अनुसार इस शराब को स्थानीय स्तर पर तैयार करके रॉयल स्टैग के नाम पर मार्केट में बेचा गया था. इसके बाद एसपी ने अपील की है कि अगर किसी भी बार संचालक ने सस्ते के चक्कर में किसी से शराब खरीदी है तो उसका उपयोग न करें, ये शराब जानलेना हो सकती है.
तीन के शरीर में मिला जहर
साथ ही एसपी ने कहा कि दो-तीन में मामले की जांच पूरी हो जाएगी. जानकारी के अनुसार शहर के पैराडाइज और सपना बार में शराब पीने के बाद 24 से 27 जुलाई के बीच पांच युवकों की मौत हो गई. इमें से तीन पुराने दोस्त थे. पोस्टमार्टम में तीनों के शरीर में जहर मिला है. वहीं बाणगंगा इलाके में दो युवकों की मौत का मामला भी सामने आया है. इन लोगों ने सपना बार में शराब पी थी. वहीं अबी एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सस्ते दामों पर मिल रही है नकली शराब
वहीं इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद जैन ने कहा कि सभी 5 लोगों को नकली रॉयल स्टैग पीने के बाद ही हुई है. इस बात की आशंका है कि नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है और मार्के से सस्ते दामों पर बेचा गया है. एसपी ने एडवाइजरी जारी कर अपना फोन नंबर देते हुए कहा है कि अगर किसी ने अवैध तरीके से शराब बेची या खरीदी है तो वो इसकी जानकारी पुलिस को दे. जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
0 Comments