बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, इस महीने मिल रहा है बंपर डिस्काउंट


मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) सेग्मेंट ज्यादा केबिन स्पेस और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी के लिए मशहूर है। खासकर 7 सीटर कारों को बड़ी फैमिली के लिए सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाता है। हालांकि इस सेग्में में कई कारें मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको देश की सबसे सस्ती और किफातयी 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे। इस कार की खरीद पर जुलाई महीने में भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है।

मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी Eeco आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खास बात ये है कि ये कार 5 सीट्स और 7 सीट्स दो अलग-अलग लेआउट में आती है। Maruti Eeco में कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसका इंजन 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

क्या है ऑफर: इस महीने Maruti Eeco की खरीद पर आप पूरे 28,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से लेकर 5.29 लाख रुपये तक है। Eeco को कंपनी ने साल 2010 में लॉन्च किया था। पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों लोग खरीद चुके हैं।

माइलेज और फीचर्स: इसका पेट्रोल वेरिएंट 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसमें मैनुअल एयर कंडिशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments