मंत्री श्री सारंग ने डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर को बधाई देते हुए कहा

मंत्री श्री सारंग ने डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर को बधाई देते हुए कहा कि "आपने हर चुनौती को किया स्वीकार, आभारी है 


आपकी, मध्य प्रदेश सरकार" उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि हर व्यक्ति का काम नियत है और आपको सेवा का काम भगवान ने नियत करके दिया है। श्री सारंग ने कहा कि भगवान को तो देखा नहीं पर, डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा उनके कार्य के हिसाब से ही दिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदृष्टि का परिणाम है कि हम चिकित्सा क्षेत्र में विस्तार करते हुए कोरोना की लड़ाई से जंग जीत पाए हैं। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं ऑक्सीजन की कमी के समय टैंकर ड्राइवर से बात कर जल्दी उपलब्धता का आग्रह किया। श्री सारंग ने कहा कि डॉक्टर समाज की सेवा कर मध्य प्रदेश में तीसरी लहर को रोकने में सहायक सिद्ध होंगे। शहडोल मेडिकल कॉलेज से माननीय मुख्यमंत्री जी कोरोना की तीसरी लहर के नियंत्रण की समीक्षा करने जा रहे हैं। आज प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज संचालित है, 6 और नए पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो, इस और सरकार अग्रसर है, जिससे कोरोना का मात दी जा सके।

Post a Comment

0 Comments