कौशल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत भोपाल ने बताया कि मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को आवासीय, गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारन्मुखी व्यवसायों जैसे फैशन डिजाईनिंग, सिलाई, रेडीमेड गारमेंट, लेदर गुड्स, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टेली, घरेलू उपकरण मरम्मत, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, दोना पत्तल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर मरम्मत, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, कम आपरेटर कारपेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन ऑनलाईन 30 जुलाई 2021 तक आमंत्रित किये जायेंगे।
कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की विभागीय वेबसाईट http://crisponlineservices.com/services/khadifuser Registration khadi.aspx पर आवेदन किया जा सकता है। जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय, भोपाल मोबाईल नं.- 9907154976 पर सम्पर्क कर सकते है।
0 Comments