बैंक द्वारा लौटाए गए और त्रुटिसुधार उपरांत चैक का भुगतान
बासौदा तहसील के लाल पठार में कुएं के धंसने से हुई दुर्घटना में मृतको एवं घायलो को मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में राशि के चेक प्रदाय किए गए है कि जानकारी देते हुए बासौदा एसडीएम श्री रोशन राय ने उपलब्ध कराई जानकारी के अनुसार दो चेको के मामलो में भुगतान प्रक्रिया क्रियान्वित है। एसडीएम राय ने बताया कि दुर्घटना में मृत श्री कृष्णगोपाल की मां श्रीमती रामवती बाई को पांच लाख रूपए का चेक क्रमांक 113306 दिनांक 16 जुलाई 2021 को प्रदाय किया गया था। मृतक की मां के द्वारा चेक क्लियर कराने हेतु भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मंडीबामोरा में 23 जुलाई को प्रस्तुत किया गया था। बैंक क्लर्क द्वारा हाई अमाउंट का चेक होने के कारण लौटा दिया गया था और बाद में आने को कहा गया था।
बासौदा तहसीलदार के द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंडी बामोरा से संपर्क कर पूरी जानकारी दी गई। बैंक के द्वारा नेस्ट वर्किंग डे में चेक क्लियर करने हेतु कहा गया। ततसंबंध में मृतक की मां श्रीमती रामवती बाई एवं उनके परिजनों को अवगत कराते हुए उन्हें बताया गया कि सोमवार 26 जुलाई को चेक क्लियर करा दिया जाएगा।
लाल पठार के कुएं दुर्घटना में घायल श्री मोहन पिता श्री प्रदीप जाति योगी को चेक क्रमांक 2537732 दिनांक 16 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें घायल मोहन योगी की जाति सोनी अंकित की गई है जिसे सुधार कर सोमवार 26 जुलाई को नया चेक प्रदाय किया जाएगा।
0 Comments