फरहान अख्तर की तूफान का गाना 'तोडून टाक' रिलीज, मुक्केबाजी के असली हीरों को करता है सलाम


फरहान अख्तर स्टारर फिल्म तूफान के दमदार ट्रेलर से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब फिल्म का पहला गाना 'तोडून टाक' रिलीज हुआ है। हाई-ऑक्टेन म्यूजिक वीडियो दर्शकों को अपनी आंतरिक शक्ति, इच्छाशक्ति और सभी बाधाओं से लड़ने का साहस देता है जिसमें देश भर के बॉक्सिंग चैंपियन "इंडिया के तूफान" नज़र आ रहे हैं।

मुक्केबाजी के असली हीरों
चार मिनट के वीडियो में भारतीय मुक्केबाजी के असली हीरों शामिल हैं जिसमें विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता लैशराम सरिता देवी, सोनिया चहल, कविता चहल, दो बार की युवा विश्व चैंपियन नीतू घनघास और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तुलसी हेलेन के साथ  तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल होल्डर नीरज गोयत और स्टेट चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट - अमन झांगडा, ऑल इंडिया फेडरेशन कप मेडलिस्ट - गगन "द पिटबुल" शर्मा, नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट - अरबिंद कुमार प्रसाद और बिनोद कुमार प्रसाद और ईस्ट ज़ोन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता - स्वयं मल्लिक और बिनीत गुरुंग नज़र आ रहे हैं।

कहां फिल्माया गया वीडियो
वीडियो को भिवानी बॉक्सिंग क्लब (हरियाणा), सरिता रीजनल बॉक्सिंग एकेडमी (मणिपुर), बालाजी बॉक्सिंग क्लब (कोलकाता), भवानीपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन (कोलकाता), नजफगढ़ बॉक्सिंग एकेडमी (दिल्ली) और रयूको ट्रेनिंग सेंटर (लास वेगास) जैसी बॉक्सिंग कम्युनिटी और अकैडमी के समर्थन से फिल्माया गया है।

Post a Comment

0 Comments