छोटा भाई ले भागा लड़की, गुस्साए पिता ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया


भोपाल
। गुनगा इलाके में दिन दहाड़े पांच बदमाशों ने दो भाईयों पर तलवार, गुप्ती और डंडों से हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी है। दरअसल फरियादी का छोटा भाई गांव की एक लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते भगा ले गया है। इसी का बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

थाना प्रभारी रमेश राय के अनुसार मलखान सिंह कुशवाह (28) ग्राम महोली गुनगा का निवासी था। वह मजदूरी करता था। बुधवार दोपहर को बड़े भाई दिनेश कुशवाह के साथ गांव में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान (कंट्रोल) पर गल्ला लेने गया था। जिसकी भनक आरोपी मलखान सिंह यादव, उसके बेटे दीप सिंह, केशर सिंह, बिजेंद्र सिंह और सोनू यादव को लगी। तत्काल आरोपियों ने दोनों भाईयों को हिथयारों से लैस होकर घेर लिया। सरेराह उन पर तलवार, गुप्ती और डांडो से हमला कर दिया। हमले में मलखान सिंह कुशवाह की मौत हो गई, जबकि उसके भाई और मामले के फरियादी दिनेश कुशवाह की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश का सबसे छोटा भाई अनिकेत है। बीती 10 जून को उसका भाई मलखान सिंह यादव की बेटी को साथ ले गया। जिसके बाद से ही दोनों का पता नहीं है, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इसी से गुस्साए मलखान व उसके बेटों ने हमला किया है।

-पीटते हुए बेटी का पता पूछते रहे
आरोपी मलखान और उसके बेटों ने दोनों भाईयों को घेरने के बाद अपनी बेटी का पता पूछा। तत्काल भाई से संपर्क कर बेटी को उनके सुपुर्द कराने की बात कही। दिनेश ने भाई व मलखान की बेटी की किसी भी तरह की जानकारी होने की बात से इनकार किया। तब आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में धारदार हथियार से सिर और पेट में कई वार किए जाने के कारण मलखान सिंह कुशवाह की मौत हो गई। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वारदात के बाद गांव में दहशत का महौल है। एहतियाद के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments