बदमाशों का हमला... लाठी-डंडो से पीटा, एक युवक बेहोश हुआ तो मरा समझकर छोड़ गए


भोपाल
। सूखीसेवनिया स्थित भदभदा रेलवे स्टेशन से आमोनी पुलिया के बीच बीती 3 जुलाई को तीन युवक गाड़ी खराब होने के बाद टहल रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन व्यक्तियों ने युवकों को रोका। गांव के आस पास बेवजह घूमने का कारण पूछा। इसी बीच बाइक सवार एक युवक ने गाड़ी से उतरकर अनर्गल आरोप लगाते हुए डंडे से हमला कर दिया। उसके दोनों साथी भी तीन दोस्तों को लाठियों से पीटने लगे। जान बचाने के लिए दो दोस्त कुछ दूर भाग गए। जबकि एक को आरोपियों बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिससे घायल जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में घायल को उसके दोस्तों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, बीती रात पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार सुनील अहिरवार पुत्र घांसीराम अहिरवार (22)निवासी देवकी नंगर करोंद एक दूध डेयरी में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई राजू अहिरवार ईंट सप्लाई का काम करता है। सूखीसेवनिया इलाके में उसका भट्टा है। बीती तीन जुलाई की दोपहर को आर्डर की ईंट देकर लौट रहे थे। तभी भदभदा रेलवे स्टेशन के पास में उनकी टाटा 407 खराब हो गई। इस दौरान उसके साथ में साथी दुर्गेश और घनश्याम भी मौजूद थे। तीनों युवकों ने अन्य साथियों को मदद के लिए कॉल कर बुलाया। तीनों मदद के इंतजार में खड़े थे, तभी तीनों ने पास के स्टेशन तक टहलकर आने का इरादा किया। स ाी भदभदा स्टेशन गए, वहां से पैदल टहलते हुए लौट रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। आरोपी हाथ में लाठी और डंडे लिए हुए थे। तीनो ंने युवकों से बेवजह घूमने का कारण पूछा। इसी बीच एक युवक राजू पर स्टेशन पर महिला को घूरने तथा चोरी की नियत से घूमने का अनर्गल आरोप लगाते हुए बदसलूकी करने लगा। राजू ने विरोध किया तो आरोपी ने बाइक से उतरकर उसके साथ डंडे से मारपीट शुरु कर दी। साथियों ने बचाव का प्रयास किया दो अन्य बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट की। घबराकर दुर्गेश और घनश्याम जान बचाकर भागे।

सिर मेें किए कई वार
तब तीनों युवकों ने राजू को बेरहमी से पीटा और उसके सिर में वार कर दिए। जिससे उसे गंभीर चोट आई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर आपस में प्रभास, बने सिंह और राजन नाम लेते हुए फरार हो गए। तीनों दोस्तों ने घायल को लांबाखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। कल उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी और एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों तलाश कर उन्हें गिर तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments