कोरोना की मार से परेशान आम आदमी को पिछले महीने के मुकाबले खाद्य तेलों की महंगाई से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी टूटी कमर थोड़ी सीधी होती कि आलू-प्याज और टमाटर के बढ़ते दाम ने फिर परेशानी में डाल दिया है। इस एक महीने के दौरान आलू 14 फीसद, प्याज 13 फीसद और टमाटर 22 फिसद महंगा हुआ है। जबकि, गेहूं और गेहूं के आटे में करीब 13-13 फीसद की तेजी आई है।
वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 6 जून 2021 के मुकाबले 6 जुलाई 2021 को खाद्य तेलों की कीमतों में डेढ़ फीसद, दालों में डेढ़ फीसद की गिरावट आई है। वहीं चावल के रेट में 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
खाद्य तेलों में मामूली गिरावट पर दाम अभी भी पहुंच से बाहर
- नासिक में सरसों तेल सबसे महंगा 212 रुपये प्रति किलो के रेट से बिका तो सबसे सस्ता 117 रुपये अहमदाबाद में।
- पाम ऑयल सबसे महंगा मुरादाबाद में 183 रुपये तो सबसे सस्ता 80 रुपये दीमापुर में बिका।
- वनस्पति तेल सबसे महंगा मैसूर में 233 रुपये तो सबसे सस्ता 71 रुपये किलो के रेट से जादरचेला में बिका।
- गंगटोक में सोया तेल सबसे महंगा 196 रुपये पर पहुंच गया तो सबसे सस्ता गोरखपुर में 95 रुपये किलो रहा।
- सूरजमुखी का तेल बीकानेर में 227 रुपये किलो पहुंच गया तो सबसे सस्ता 115 रुपये गोरखपुर में बिका।
- मोदी सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़े ये बोल रहे हैं। ये आंकड़े 6 जुलाई 2021 के हैं और ये देश में खाद्य तेलों की अधिकतम और न्यूनतम कीमतों की हैं।
0 Comments