भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फिर से जनसेवा की अपनी भावना दिखाते हुए एक गरीब किसान की बेटी दीप्ति विश्वासराव का चिकित्सा की पढ़ाई करने का सपना पूरा करने में मदद की है। एक गैर सरकारी संगठन सेवा सहयोग फाउंडेशन ने इसको लेकर ट्वीट किया कि, 'रत्नागिरी के जायरे गांव की दीप्ति विश्वासराव अब अपने गांव की पहली डॉक्टर बनने के लिए तैयार है। सचिन तेंदुलकर का आभार। उसका (दीप्ति) चिकित्सा कॉलेज में जाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। दीप्ति और कई अन्य विद्यार्थियों की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए सचिन आपका आभार।'
इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए वीडियो में दीप्ति ने भी तेंदुलकर के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, ' मैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, अकोला से एमबीबीएस कर रही हूं। मेरे परिवार में मेरे माता-पिता और छोटे भाई सहित चार सदस्य हैं। मेरे पिता एक किसान हैं और मां एक हाउस वाइफ हैं। मुझे छात्रवृत्ति देने के लिए मैं सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की आभारी हूं। यह छात्रवृत्ति मेरी पढ़ाई के लिए किए गए सभी खर्चों को कवर करेगी। इसलिए अब मैं केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं। डॉक्टर बनने का मेरा सपना सच होने वाला है।'
तेंदुलकर ने इस संदर्भ में कहा, 'दीप्ति की यात्रा किसी का सपनों का पीछा करने और उन्हें हकीकत में बदलने का शानदार उदाहरण है। उनकी कहानी कई अन्य को भी अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी। दीप्ति को भविष्य के लिए मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।'
0 Comments