ठगों के निशाने : कहीं रिश्तों के नाम पर, कहीं भोलेपन में ठगाए लोग


भोपाल
। राजधानी में ठगों का कहर बरकरार है। कहीं भोलेपन में तो कहीं रिश्तों की दुहाई के नाम पर लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। पुलिस, साइबर और क्राइम ब्रांच की बार बार की समझाइश के बाद भी लोगों के सक्रियता न बरतने से ये हालात बन रहे हैं।

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार रजनी सोनी पति राजकुमार सोनी किरण नगर की रहने वाली हैं। उनकी पिपलानी थाना क्षेत्र में ही ज्वैलर्स की दुकान है। 30 जून को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और 33 हजार रुपए से अधिक के सोने के जेवर खरीदे और फोन-पे के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया। फरियादी ज्वैलर्स के मोबाइल में भी फोन-पे के पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आ गया। इसके बाद दूसरे दिन जब खाते में राशि का मिलान किया तो पता चला कि पेमेंट डन का मैसेज तो आया है, लेकिन खाते में राशि नहीं आई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिस हुलिए के व्यक्ति ने यह वारदात किया है, उसी ने 15 जुलाई को बैरागढ़ में एक ज्वेलर्स की दुकान से 43 हजार से अधिक के जेवर खरीदकर इसी तरह से ठगी की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी बिहार का रहने वाला है।

परिचित ने महिला के खाते से निकाले 50 हजार
 ऐशबाग पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय महिला आरती पाण्डेय पति भारत शर्मा राम कॉम्प्लेक्स गोविंद गार्डन में परिवार के साथ रहती है। 27 जुलाई को एक जालसाज ने महिला को फोन कर कहा कि मैं तुम्हारे पति भारत शर्मा का परिचित हूं। उनके खाते में 25 हजार रुपए भेजना है। रुपए भेजने से पहले मैं एक रुपए भेजूंगा, आप अपने मोबाइल पर आने वाले पेमेंट मैसेज को रिसीव कर लेना, ताकि रुपए आपके खाते में आ जाए। एक रुपए का पेमेंट सही से पहुंचने के बाद 25 हजार रुपए भेजूंगा, ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि पेमेंट किसी अन्य के खाते में न चला जाए। फरियादी महिला शातिर जालसाज के झांसे में आ गई। जालसाज ने एक रुपए के पेमेंट का मैसेज भेजा, महिला ने उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद एक और मैसेज एक रुपए के पेमेंट का आया, महिला ने उसे भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद देखा कि उसके मोबाइल में दो अलग-अलग मैसेज में 50 हजार रुपए खाते से रुपए निकालने की सूचना थी। इसके बाद महिला ने सीधे ऐशबाग थाने पहुंचकर शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments