मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एगजमिनेशन बोर्ड (PEBMP) ने एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एमपीपीईबी परीक्षा कैलेंडर 2021 के अनुसार आरक्षी भर्ती 2020 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाना प्रस्तावित है। वहीं प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP TET 2020) दिसंबर -2021- जनवरी 2022 के दौरान आयोजित की जा सकती है। नीचे देखें प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथियां।
लंबे समय से इंतजार कर रहे एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 10 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। परीक्षा की संभावित तिथियां जारी होने से प्रतियोगी समय पर परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी http://peb.mp.gov.in/ पर या नीचे पूरा परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।
एमपीपीईबी ने 2020 में एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह एमपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।
0 Comments