मध्यप्रदेश: प्रशासन के खिलाफ 'भैंस के आगे बीन' बजा रहे थे स्कूल संचालक, 'पड़ गए लेने के देने'


मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में प्रदेश सरकार की अनदेखी के खिलाफ आज निजी स्कूल संचालकों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इसी के चलते संचालकों ने विरोध स्वरूप कलेक्टर कार्यालय परिसर में भैंस के आगे बीन बजाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लेकिन स्कूल संचालकों को भैंस के आगे बीन बजाना भारी पड़ गया, और बड़ा हादसा टल गया। दरअसल लाई गई भैंस भड़क गई और इसके चलते यहां एक आंदोलनकारी घायल हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी।

राज्य सरकार से निजी स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक विरोध प्रदर्शन में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां लोग प्रशासन पर कटाक्ष करने के लिए भैंस के आग बीन बजा रहे थे जब ये दुर्घटना हुई। यहां लगभग 150 प्रदर्शनकारी जमा थे। इस भीड़ के बीच कान पर बीन की आवाज से भैंस बिदक गई और जब लोग भागे तो उसने एक प्रदर्शनकारी को घायल कर दिया।

'स्कूल खुलने दे प्रशासन'

बता दें कि मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ जिला इकाई शाजापुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दीपेश ओझा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि पिछले 15 महीनों से अशासकीय शिक्षण संस्थान संचालक आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूट गए हैं, क्योंकि स्कूल नहीं खुलने के कारण पालक फीस देने को तैयार नहीं हैं और प्रशासन कोई सहायता करने को तैयार नहीं है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि निजी स्कूलों को खोले जाने के आदेश जारी किए जाएं।

Post a Comment

0 Comments