सागर में रनवे से फिसला ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट, सिंधिया बोले- घटनास्थल पर भेज रहे हैं जांच दल


मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय के समीप ढाना हवाईपट्टी पर आज एक ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट फिसलकर रनवे के बाहर जमीन पर आ गया, हालाकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चाइम्स एविएशन अकादमी से संबंधित एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। सौभाग्य से प्रशिक्षु सुरक्षित हैं। हम मामले की जांच के लिए एक कमेटी को भेज रहे हैं।

हवाईपट्टी के सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि एक निजी ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट कंपनी का छोटा विमान रनवे से फिसलकर उबड़खाबड़ जमीन पर आ गया। हालाकि विमान बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। इसमें सवार एक महिला प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है।

बताया गया है कि विमान उड़ान की तैयारी था, तभी वह अनियंत्रित हो गया फेंसिंग से टकराने के बाद रनवे से दूर जमीर पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही विमानन कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को विमान से उतारकर ऐहतियात के तौर पर अस्पताल पहुंचाया गया है।


Post a Comment

0 Comments