भोपाल। प्रदेश में नगर निगम चुनाव टालने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने तंज किया है। कांग्रेस का कहना है भाजपा देश और प्रदेश में फैली असामान्य स्थिति और इसकी वजह से बनी हुई पार्टी चेहरों की अलोकप्रियता से भयभीत है। जिसकी वजह से निकाय चुनावों में उसको शिकस्त मिलने का खतरा बना हुआ है। इसी कारण वह अभी चुनाव टालने में ज्यादा विश्वास कर रही है।
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ चुनाव आयोग 5 राज्यों में चुनाव कराने को लेकर बैठक कर रहा है। दूसरी तरफ मप्र की भाजपा सरकार कोरोना की तीसरी लहर, अदालत के मामले और अपूर्ण तैयारियों के नाम पर निकाय चुनाव टालने का मन बना चुकी है। मिश्रा ने लिखा है कि चुनाव टालने के पीछे असल कारण दिल्ली और मप्र के मुखियाओं के अलोकप्रियता है।
कोरोना से असंख्य मौतें, मंहगाई, पेट्रोल-डीजल, बेरोजगारी, किसान, OBC, कर्मचारियों में असंतोष, बिजली दरें, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार आदि के हालात से भाजपा चुनाव के लिए अपने लिए अनुकूल वातावरण नहीं मान रही है। जिसके चलते निकाय चुनाव टालने का फैसला लिया गया है।
0 Comments