आकाश चोपड़ा ने बताया मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को कर सकता है रिटेन


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी टीमें रिटेंशन और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए अपने कुछ खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती हैं। आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने हमेशा से अपनी कोर टीम पर भरोसा रखा है। पिछले मेगा ऑक्शन (2018) की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या को राइट टू मैच के जरिए टीम में वापस लिया गया था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा स्टार हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर मुंबई इंडियंस को कुछ सलाह दी हैं। उन्होंने बताया है कि मुंबई इंडियंस को किन चार खिलाड़ियों को इस बार रिटेन करना चाहिए।

आकाश चोपड़ा के हिसाब से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के अलावा कीरोन पोलार्ड ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम जरूर रिटेन करना चाहेगी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेगा ऑक्शन को लेकर जो पहली टीम मेरे दिमाग में आती है, वह है मुंबई इंडियंस। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या 100 फीसदी आप इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगे। मुझे लगता है कि वह पोलार्ड को रिटेन करेंगे, तो इस तरह से मेरे हिसाब से मुंबई इंडियंस रोहित, हार्दिक, बुमराह और पोलार्ड को रिटेन करेंगे।'

आकाश चोपड़ा ने कहा कि इसके अलावा मुंबई इंडियंस क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। इन दोनों ने ही पिछले दो सालों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस मौजूदा चैंपियन है। आईपीएल 2021 की बात करें तो पहले फेज का खेल हो चुका है और दूसरे फेज का टूर्नामेंट 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments