बदमाश को गोली मारने वालों पर ईनाम घोषित


भोपाल। टीला जमालपुरा इलाके में बीती 8 जुलाई को बदमाश मोहम्मद समीर (24) को गोली मारने वाले तीनों आरोपियों पर एसपी ने ईनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नसीम बन्ने खां, दानिश और फैसल स्टेशन ने बीती आठ तारीख की रात गैस राहत अस्पताल की टंकी पर बैठे समीर को बेरहमी से पीटने के बाद पांव में गोली मार दी थी। जिसके बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के तमाम प्रयास किए। उनका कोई सुराग नहीं मिला है। जिसके बाद में एसपी वीके खत्री ने नसीम की गिरफ्तारी पर पांच हजार तथा दानिश पर तीन और फैसल पर दो हजार का ईनाम घोषित किया है।

Post a Comment

0 Comments