न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय फैन्स अब एक बार फिर टीम इंडिया को चीयर करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में विराट कोहली की अगुवाई वाली प्रमुख टीम के इंग्लैंड से भिड़ने से पहले शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। इस सीरीज की शुरुआत आज यानी 13 जुलाई से ही होनी थी, लेकिन अब यह सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी। ऐसा कोरोना वायरस की वजह से हुआ है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने मैच रेफरी और अंपायरों का ऐलान कर दिया गया है।
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले भारत और श्रीलंका के बीच इस दौरे के छह मैचों (तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल) की लिमिटेड ओवरों की सीरीज में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के पूर्व कप्तान मदुगले आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के मुख्य मैच रेफरी हैं। सीरीज में मैदानी अंपायरों की अगुवाई आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर कुमार धर्मसेना करेंगे।
कोविड-19 के दौर में जब से इंटरनेशनल क्रिकेट फिर से शुरू हुआ है, आईसीसी ने घरेलू बोर्डों को अपने स्वयं के मैच रेफरी और अंपायर रखने की परमिशन दी है, ताकि यात्रा और साजो सामान संबंधी अन्य चीजों में कटौती की जा सके। धर्मसेना को आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के अंपायर लिंडन हैनिबल, प्रगीथ रामबुकवेला, रवदींद्र विमलासिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे की मदद मिलेगी।
0 Comments