जनजातीय और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की समीक्षा

निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हों - संभागायुक्त श्री कियावत


अनुसूचित जाति और जनजाति बस्ती विकास कार्यक्रमों के तहत होने वाले निर्माण कार्य और छात्रावास तथा आश्रम निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराए जाएं अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश गुरूवार को आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत ने जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।

श्री कियावत ने बैठक के दौरान सभी जिला कलेक्टर्स से भी बात की और कहा कि समय पर निर्माण नहीं होने से कार्य की लागत तो बड़ती ही है लक्षित समूह को योजना का समय पर लाभ भी नहीं मिल पाता है। संभागायुक्त ने कुछ वनाधिकार पट्टों के प्रकरणों के अब भी लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह में सभी प्रकरणों का पात्रता अनुसार निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत प्रत्येक पट्टाधारियों को एक-एक काम देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अगली बैठक में पट्टाधारीवार दिए गए कार्य की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

संभाग आयुक्त ने अंतर्राजातीय विवाह के प्रकरणों में अनुदान सहायता और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एक भी प्रकरण लंबित नहीं रखने के भी निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए श्री कियावत ने निर्देश दिए है कि सभी जिलों में 28 जुलाई के पूर्व ग्राम सभा की बैठक कर आदर्श ग्राम की घोषणा की जाए और भारत सरकार की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।

श्री कियावत ने आवास सहायता योजना और छात्रवृत्ति वितरण कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए शाला संचालकों को प्रशिक्षण देने की जरूरत बताई और संभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस माह के अंत तक प्रशिक्षण पूरा कर दोनों योजनाओं के लंबित प्रकरणों का समाधान कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने 26 जुलाई से प्रारंभ होने वाली कक्षाओं के दृष्टिगत सभी छात्रावासों में उत्कृष्ट रहवासी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

Post a Comment

0 Comments