अदला बदली का मौसम... प्रदेश में होने वाली है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, तैयारी पूरी


भोपाल।
 मध्यप्रदेश में एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के हालात बन रहे हैं। इसके लिए उच्च स्तरीय मंथन जारी है। संभावनाएं ये बन रही हैं कि बदलाव की ये सूची कभी भी जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस जर्बेडल में सबसे ज्यादा प्रभावित वे अधिकारी होने वाले हैं, जिनकी पदस्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में हुई थीं। 


सूत्रों का कहना है कि इस स्थिति के घेरे में सबसे ज्यादा बालाघाट, छतरपुर, होशंगाबाद, खरगोन, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, शयोपुर और मंदसौर के कलेक्टर बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस फेरबदल में बालाघाट, उज्जैन, शहडोल आदि जग तैनात एडीजीपी को हटाकर आईजी को  रखा जाएगा। साथ ही भिंड, शिवपुरी, छतरपुर, धार, रतलाम, विदिशा, रायसेन, सीहोर एसपी को हटाया जा सकता है। इधर उम्मीद ये भी है कि भोपाल के एक एसपी तथा इंदौर के पश्चिम एसपी को हटाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय में भी उप सचिव, प्रमुख सचिव तथा कुछ अपर सचिवों के विभागों में भी परिवर्तन किया जाना है। इसके साथ पुलिस मुख्यालय में भी एडीजीपी स्तर के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन नए सिरे से किया जाएगा। चंबल आईजी कौन हो, इसको लेकर फिलहाल राजनीतिक पेंच फंसा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments