शेरा सियासत... नाथ बोले, पहले तय तो हो कि आप हो किधर!


भोपाल
। हर चुनाव कांग्रेस से टिकट की मांग और आस्थाएं भाजपा के लिए। खंडवा लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग करने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की दो टूक सुनना पड़ गई। एक लोकसभा और तीन विधानसभा के उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को ये बैठक बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार को हुई कांग्रेस की बैठक में बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के लिए खंडवा लोकसभा के लिए टिकट का प्रस्ताव रखा। इस पर कमलनाथ ने कहा कि आप पहले तय कर लें कि आप हैं किस तरफ। गोरतलब है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में हुए कार्यक्रम के दौरान शेरा भी मंच पर मौजूद थे। इसके अलावा भी उनके क्षेत्र से लेकर भोपाल तक इस बात की चर्चाएं आम हैं कि शेरा खुद को कांग्रेस समर्थित बताते हैं लेकिन उनके क्रियाकलाप भाजपा के पक्ष में ही होते हैं। ये भी सर्वविदित है कि बुरहानपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पहले कांग्रेस से ही टिकट मांगा था। लेकिन यहां से निराशा मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। 

अरुण दूर से लेते रहे खबर
सूत्रों का कहना है कि खंडवा लोकसभा के सबसे सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व मंत्री अरुण यादव गुरुवार की कांग्रेस बैठक में नहीं पहुंचे। हालांकि ये बात अलग है कि बैठक में शामिल अधिकांश पदाधिकारी अरुण समर्थक ही थे। इन सभी का एक तरफा रुझान अरुण यादव को टिकट दिए जाने को लेकर ही था।

Post a Comment

0 Comments