भोपाल। भोपाल पुलिस जिस आरोपी को आसपास के जिलों में तलाश रही थी, उसको थाना गौतम नगर की पुलिस ने भोपाल में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुर्सी फैक्टरी के सामने काली परेड गौतम नगर के पास एक बदमाश छुरी लेकर खड़ा है। सूचना मिलने के बाद गौतम नगर थाने के प्रभारी ने एक टीम बनाकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान आमिर उर्फ मनी उर्फ फैज बख्श 24 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा के रूप में हुई। जिसके पास से एक लोहे की धारदार छुरी मिलने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा अपराध क्रमाक् 405/21 धारा 25 आर्मस्एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह वारदात की नीयत से खड़ा था। आरोपी आमिर के खिलाफ थाना जीआरपी, कमला नगर, गौतम नगर, बैरागढ़, निशातपुरा और तलैया में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 485/21 धारा 294, 323, 324, 326, 506, 34 तथा थाना तैलया के अपराध क्रमांक 32/21 294, 323, 506 भादवि कमला नगर के हत्या की कोशिश के एक प्रकरण में वह फरार चल रहा था। आरोपी पर पांच हजार ईनाम घोषित था। वह वारदात करने से पहले ही पुलिस के हाथ लग गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौतम नगर सौरभ पांडेय, उनि इरशाद अंसारी, सउनि अजीज खान, सउनि चंद्र मोहन मिश्रा, प्रआर ओमप्रकाश वर्मा, आर शेख आरिफ, राजेश रघुवंशी की सरहानीय भूमिका रही।
0 Comments