ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने उन निवेशकों को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए दांव लगाया था।
क्या कहा कंपनी के फाउंडर ने: कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने दिन में कहा कि यह कंपनी के लिए बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने इसे एक नई शुरुआत बताया। गोयल ने इससे पहले दिन में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। एक नई शुरुआत। हम भारत के पूरे इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के अविश्वसनीय प्रयासों के बिना यहां नहीं पहुंच सकते थे।’’ उन्होंने ‘लेटर फ्रॉम दीपी’ शीर्षक वाले ब्लॉग में कहा कि वह भारत में और इस देश के भविष्य में दृढ़ विश्वास रखते हैं।
38 गुना अधिक बोलियां मिली: आपको बता दें कि जोमैटो को पिछले सप्ताह नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं। कंपनी को हालांकि कर्मचारियों के हिस्से के रूप में अलग रखे 65 लाख शेयरों के लिए केवल 62 प्रतिशत आवेदान प्राप्त हुए थे। जोमैटो को इस आईपीओ के हिसाब से 64,365 करोड़ रुपये की कंपनी आंका जा रहा था।
0 Comments