एक कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कमलनाथ की मुलाकात (Kamalnath Meet Rahul Gandhi) के दौरान प्रस्तावित खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई
मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए कांग्रेस ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. यही वजह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात (Kamalnath Meet Rahul Gandhi) की. दोनों के बीच करीब 1 घंटे चली मुलाकात में नेशनल मुद्दों से लेकर राज्य तक के मुद्दों पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस राज्य स्तर पर संगठन में बदलाव की तैयारी कर रही है. वहीं कमलनाथ को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ अभी से नई टीम बनाने की कवायद (Kamalnath Preparing For New Team) कर रहे हैं. खबर के मुताबिक राहुल गांधी और उनके बीच इसे लेकर भी बातचीत हुई. कमलनाथ ने राहुल गांधी को राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन समेत राज्य संगठन से जुड़े मामलों पर जानकारी दी. बता दें कि मध्य प्रदेश में लंबे समय से संगठन में बदलाव की तैयारियां चल रही हैं. इसे लेकर कमलनाथ पहले ही सीनियर नेताओं से बातचीत भी कर चुके हैं.
चुनाव के लिए नई टीम बनाने की कवायद
सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ विधानसभा चुनाव के लिए नई टीम बनाना चाहते हैं. पिछले दिनों पूर्व सीएम ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि संगठन में बदलाव के बाद कमलनाथ को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टी ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
एक कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कमलनाथ की मुलाकात के दौरान प्रस्तावित खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. सर्वे कराए जाने की जानकारी कमलनाथ ने राहुल गांधी को दी.
नाराज हुए राहुल गांधी के करीबी अरुण यादव
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट से चुना के दावेदारों में राहुल गांधी के खास माने जाने वाले अरुण यादव का नाम शामिल था. लेकिन उनकी जगह बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह को तवज्जो दिए जाने से वह काफी नाराज थे. वह दिल्ली में दो बार कांग्रेस के सीनियर नेताओं और कमलनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं.
0 Comments