सागर जिले में हुआ बड़ा हादसा, 100 साल पुराना जर्जर मकान भरभराकर गिरा


आसपास रहने वालों को सचेत कर दिया गया था. तभी देखते ही देखते मकान की दीवारों में दरारें आई और भरभराकर मकान का एक हिस्सा गिर गया.


मध्य प्रदेश ( madhya pradesh) के सागर जिले (sagar district) में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गांधी चौक वार्ड में बना एक 100 साल पुराना एक मकान भरभरा ( house collapsed) कर गया. शनिवार दोपहर ये पुराना मकान गिर गया. गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा वो पूरा खाली था जिससे कोई जन हानि नहीं हुई. हालांकि मकान में रखा सामान मलबे में दब गया. बताया जा रहा है कि मकान जर्जर होने के कारण मरम्मत कराने के लिए कुछ समय पहले ही खाली किया गया था. इसी बीच तेज बारिश के दौरान मकान के नीचे की मिट्टी खिसकने लगी और मकान भरभरा कर गिर गया है. इस दौरान मकान गिरने का लोगों ने वीडियो बना लिया.

वहीं मिट्टी खिसकते देख आसपास के लोगों ने मकान के बाजू से निकले रास्ते पर लोगों का आवागमन पहले ही बंद करा दिया था. आसपास रहने वालों को सचेत कर दिया गया था. तभी देखते ही देखते मकान की दीवारों में दरारें आई और भरभराकर मकान का एक हिस्सा गिर गया. जर्जर मकान और उसके गिरने को लेकर परिवार वाले पहले ही सचेत हो गए थे, इसलिए उन्होंने बारिश होते ही मकान को खाली कर दिया था

इसे पहले भी हुआ था हादसा

मंगलवार को भी माता मढ़िया से बाहुबली कॉलोनी को जाने वाले रास्ते में रात के समय एक जर्जर मकान ढह गया था. सड़क की ओर मकान की दीवार गिरने से वहां खड़ी चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. गनीमत रही कि उस हादसे में भी किसी भी तरह से जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन गली में मलबा गिरने के कारण वहां रह रहे करीब 70 परिवारों के आने-जाने क रास्ता बंद हो गया था.

Post a Comment

0 Comments