कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी किए
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को उनके निवास पर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जो सेनानियों के घर पहुंचकर शाल, श्रीफल, फूल माला से सम्मानित करेंगे। इस कार्य के लिए रामगोपाल यादव सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास 7999447922, 9425037714 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी नामांकित अधिकारी से समन्वय स्थापित करेगें।
जारी आदेश अनुसार उपरोक्त अधिकारीगण 12 अगस्त 2021 को प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय कलेक्टर के कक्ष कमांक 151 से शाल एवं श्रीफल प्राप्त करेंगे एवं 15 अगस्त 2021 को प्रातः ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों / लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिको के परिवारों के निवास पर जाकर शाल एवं श्रीफल भेंट करना एवं फोटोग्राफ लेकर पालन प्रतिवेदन नोडल अधिकारी रामगोपाल यादव सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल को उपलब्ध कराना सनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) संकमण के दृष्टिगत जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों / लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिको के परिवारों के घर जाकर शाल एंव श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments