मृगवास थाने में जब वायरल हो रहे वीडियो (MP Viral Video) को चेक किया गया तो उसमें करीब 100 से 150 लोगों की भीड़ एक साथ दिख रही थी. किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.
मध्य प्रदेश के गुना में करीब 100 से 150 लोगों के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन (Corona Rules Break) मामले में FIR दर्ज की गई है. . दरअल कुंभराज इलाके में एक शव को पेड़ पर उल्टा लटकाकर झुलाया जा रहा था. मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. FIR में कहा गया है कि घटना के समय पर एक साथ करीब 150 लोग मौजूद थे. मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. यह आपदा प्रबंधन एक्ट के खिलाफ है.
बता दें कि सोमवार को जोगीपुरा के रहने वाले भंवरलाल बंजारा की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी. जैसे ही गांव वालों को इस बात का पता चला उन्होंने बंजारा को बचाने के उद्देश्य से पेड़ पर रस्सी से उल्टा लटका दिया, जिससे उनके शरीर के भीतर भरा पानी बाहर निकाला जा सके. जान बचाने के मकसद से गांव वाले उन्हें करीब 15 मिनट तक उल्टा ही झुलाते रहे. इस घटना का वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें मौके पर सानई चौकी की पुलिस (MP Police) भी नजर आ रही है.
100 से 150 लोगों पर FIR दर्ज
मृगवास थाने में जब वायरल हो रहे वीडियो को चेक किया गया तो उसमें करीब 100 से 150 लोगों की भीड़ एक साथ दिख रही थी. किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था. पुलिस ने जब मामाले की जांच की तो पता चला कि भंवरलाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों ने उनकी जान बचाने के मकसद से उन्हें पेड़ पर उल्टा लटका दिया था. जिससे शरीर में भरा पानी बाहर निकाला जा सके. इसीलिए वहां पर भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि पुलिस ने इसे कोरोना नियमों का उल्लंघन मानते हुए सभी के खिलाफ FIR दर्ज की है.
0 Comments