15 सितम्बर से प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य विंग शुरू करने पर जोर
संभागायुक्त भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को हमीदिया अस्पताल के ब्लाक बी में प्रसूति और शिशु रोग के लिए तैयार होने वाले वार्डों में आपरेशन थिएटर, ओपीडी और रेडियोलॉजी विभाग के निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माण एजेंसी और हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडीकल कालेज के अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि यह सेवाएं 15 सितम्बर तक पूर्ण हो जाएं।
श्री कियावत ने निर्माण एजेंसी को अपने समस्त निर्माण कार्य 5 सितम्बर तक पूर्ण करने की हिदायत दी है। इस ब्लाक में अनेक वार्ड आदि तैयार भी हो गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो काम पूर्ण हो गए हैं उन्हें तत्काल अस्पताल प्रबंधन के सुपुर्द करें। श्री कियावत ने इन वार्डों में लगने वाली मशीनों, बेड और उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्होंने गांधी मेडीकल कालेज के अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिन संसाधनों की खरीद के आर्डर दिए गए हैं उनकी आपूर्ति शीघ्र उपलब्ध कराएं और उन्हें स्थापित भी करें। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस ब्लाक में दो माड्यूलर आपरेशन थियेटर के अलावा 8 सामान्य आपरेशन थियेटर भी निर्मित किए जा रहे हैं। संभाग आयुक्त ने रेडियोलाजी विभाग में आवश्यक सुधार और व्यवस्थाओं के लिए त्वरित पहल करने और अधीक्षक को समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन वार्डों के बेड को ऑक्सीजन से जोड़ा गया है उनकी एक बार टैस्टिंग जरूर कर लें। उन्होंने विद्युत कंपनी के इंजीनियर को भी निर्देश दिए कि वे 3 दिन में विद्युत कनेक्शन करना पूर्ण करें। उन्होंने अधीक्षक को प्रत्येक 2- 3 दिन में प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा है।
0 Comments